जिले के घड़साना क्षेत्र में किसानों ने सिंचाई पानी की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 911 पर अनिश्चितकालीन चक्काजाम कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में यह आंदोलन 12 एमडी टोल नाके पर जारी है, जहां बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित डटे हुए हैं। किसानों का कहना है कि फसलों के पकने का समय है और यदि समय पर पानी नहीं मिला तो उनकी फसलें बर्बाद हो जाएंगी, जिससे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
चक्काजाम के कारण हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। वाहन चालकों को लंबी दूरी तक जाम का सामना करना पड़ रहा है, जबकि किसी वैकल्पिक मार्ग की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आंदोलन को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।
किसान नेताओं के अनुसार आज शाम 5 बजे एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आंदोलन की आगामी रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे आंदोलन को और तेज करने की योजना बना सकते हैं। अब तक किसानों और प्रशासन के बीच कोई सकारात्मक बातचीत नहीं हुई है। ऐसे में यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो यह आंदोलन और भी उग्र हो सकता है।