अपने बयानो और कामों से सुर्खियां बटोरने वाले परबत्ता से जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए अपने ही गठबंधन के जनप्रतिनिधि पर अपशब्द कह दिया। उन्होंने बिना नाम ही सांसद को गीदड़ और कुत्ता तक कह दिया। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारा उनका केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी के सांसाद राजेश वर्मा की तरफ था। ऐसे में कहा जा रहा कि खगड़िया में एनडीए गठबंधन चुनाव नजदीक आते ही एकबार फिर अपने साथियों के बगावत को झेलेगा।
जानिये परबत्ता के जेडीयू विधायक ने आखिर क्या कहा
जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि परबत्ता में कोई खेमाबाजी नहीं है। एनडीए में नेता कुछ भाग सकते हैं। सभी को खुश नहीं रखा जा सकता। लेकिन जनता में पकड़ है मेरा, कुछ एनडीए के जनता हैं और कुछ दूसरी पार्टी के जनता का सपोर्ट है। सभी रिकॉर्ड टूटेगा इसबार। सांसद राजेश वर्मा नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि जो लुटेरा वोट लेकर चले जाएं और काम नहीं करे। इज्जत बेचकर टिकट खरीदकर चुनाव लड़ा। टिकट अलग चीज है और राजनीति अलग है। मैं परबत्ता का आवाज नहीं गिरने दूंगा। मेरे काम में जो अड़ंगा लगाएगा उससे सीधी लड़ाई लड़ूंगा। उसको रोड पर लाकर छोड़ूंगा।
किसी चिल्लर से दुश्मनी नहीं कर, लेकिन अब
अगुवानी सुलतानगंज पुल पर विधायक ने कहा कि यहीं उनके सरकार में गड़बड़ हुआ है। गंगा का पुल भ्रष्टाचार में चला गया। यह मेरे बस का नहीं था। मेरे फंड का काम देखिये। मैं अपने फंड में किसी को कमीशन नहीं देता हूं। जो लोग चोर चिल्लर यहां कुछ बन गए हैं। वे धंधा करते हैं। ऐसे लोगों को मैं लाइन पर लाउंगा। मैं चाहता हूं कि ऐसे लोग मेरे चुनाव में आएं। गंठबंधन में रहते हुए ऐसे लोगों से मैं दूरी बनाउंगा। अभी नया नया कुछ बने हैं और कमीशनखोरी में लिप्त हो गए। मैं एक एक चीज उजागर करुगा। मैं किसी चिल्लर से दुश्मनी नहीं करता, लेकिन अब करना पड़ेगा। कुत्ता ज्यादा भोंकने लगे तो लात मारना पड़ता है।