निलंबन का फोन आया और आरएएफ के हवलदार ने पत्नी-बेटी समेत खाया सल्फास, दंपती की मौत

सरधना रोड स्थित गणपति एन्कलेव में रविवार सुबह नौ बजे आरएएफ के हवलदार केशपाल (45) ने पत्नी प्रियंका देवी (29) व बेटी नाव्या (15) के साथ जहर (सल्फास) खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने तीनों को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया। शाम को हवलदार की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं देर रात प्रियंका ने भी दम तोड़ दिया। नाव्या की हालत गंभीर बताई गई है।

Call for suspension came and RAF sergeant wife and daughter consumed sulfas... Couple died

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गणपति एन्कलेव में केशपाल अपने परिवार के साथ रहते थे। भाई महेश पाल ने बताया कि वह मूलरूप से बागपत जनपद के दोघट थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव भड़ल धनौरा के रहने वाले हैं। छोटा भाई केशपाल आरएएफ में हवलदार के पद पर अंबाला में कार्यरत था और पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर तैनात था। परिवार में पत्नी प्रियंका, बेटी नाव्या और 12 वर्षीय बेटा विवान हैं।

Call for suspension came and RAF sergeant wife and daughter consumed sulfas... Couple died

सुबह नौ बजे जहर खाने के बाद केशपाल ने भाई महेशपाल को फोन कर बताया कि हमने जहर खा लिया है। मेरी हालत खराब है। प्रियंका और नाव्या को बचा लो। इसके बाद परिजन मौके पर आए। उन्होंने पहले कैलाशी अस्पताल और बाद में तीनों को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान हवलदार केशपाल ने दम तोड़ दिया। देर रात प्रियंका की भी मौत हो गई। 

केशपाल की बेटी नाव्या का कहना है कि पापा दो दिन की छुट्टी पर आए थे और रविवार शाम को उन्हें लौटना था। इससे पहले ही सुबह पापा के मोबाइल पर कॉल कर बताया गया कि आपको निलंबित कर दिया गया है। इससे पूरा परिवार सदमे में आ गया और तीनों ने जान देने के लिए जहर खा लिया। नाव्या का कहना है कि जिस समय तीनों ने जहर खाया, उसका भाई विवान घर के बाहर खेल रहा था। पापा केशपाल लगातार महिला अधिकारी के उत्पीड़न की जानकारी मां को दे रहे थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here