इंडिया गॉट लेटेंट: जयपुर में रणवीर और साथियों के खिलाफ एफआईआर

समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटेंट के मामले में रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा माखीजा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में इनके खिलाफ मामले दर्ज करवाए जा रहे हैं। अब राजस्थान के जयपुर में भी इन पर एफआईआर हो गई है। जयपुर में  ‘जय राजपूताना संघ’ ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और अन्य के खिलाफ बीएनएस एक्ट, आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई है।

वहीं अब कोटा जिले के नयापुरा थाने में अधिवक्ताओं के द्वारा अश्लीलता फैला रहे यूट्यूबर कॉमेडियन समय रैना, रणवीर इलाबादी, आशीष चंचलानी और अपूर्वा माखीजा पर अश्लील वीडियो प्रसार करने पर थाने में परिवाद देकर कार्रवाई की मांग की गई है। यही नहीं इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल महिला आयोग और  बाल संरक्षण आयोग से भी इस मामले में कार्रवाई की मांग करेगा।

मामले को लेकर एडवोकेट हेमंत शर्मा ने बताया कि दिनांक 9 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का एक एपिसोड प्रसारित हुआ था। उस एपिसोड की कुछ कटिंग क्लिप्स विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुईं, जिसमें अश्लील भाषा बोलते हुए माता-पिता पर टिप्पणी की गई थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन क्लिप्स के आधार पर ही देश भर में विभिन्न जगहों पर इन यूट्यूबर के खिलाफ मामले दर्ज हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here