सुसाइड कर रहा था युवक, बचाने पहुंची पुलिस पर फेंकी ईंट; एएसआई का सिर फटा

‘भलाई का जमाना ही नहीं है’… कहावत तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन इस कहावत का सीधा-सीधा उदाहरण मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से देखने को मिला, जहां आत्महत्या कर रहे युवक को रोकने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया. मामला कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रन्नौद थाना क्षेत्र का है.

पुलिस को खबर मिली थी कि एक युवक आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है. आधी रात में सूचना मिलने पर पुलिस उसे बचाने पहुंची, लेकिन युवक ने खुद को बचाने आए एएसआई पर ही हमला कर दिया. युवक के अचानक किए गए इस हमले में एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत काफी नाजुक हो गई. बाद में बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया.

युवक रन्नौद बस स्टैंड के पास रहने वाला बताया जा रहा है, जिसका नाम नवल सिंह कुशवाह है. युवक को फांसी लगाते देख अजय कुशवाह ने तुरंत डायल-100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही एएसआई बृजमोहन सेलर और आरक्षक दीपक तोमर मौके पर पहुंचे. दोनों ने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और छत पर चढ़ गया.

ASI के सिर पर मारी ईंट

बातचीत के दौरान अचानक नवल सिंह ने छत पर रखी ईंट उठाई और एएसआई बृजमोहन सेलर के सिर पर मार दी. सिर पर गंभीर चोट लगते ही एएसआई बेहोश होकर गिर पड़े. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

वहां भी जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया. फिलहाल एएसआई की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस इस घटना के पीछे की वजह जानने में जुटी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि नवल सिंह ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की और उसने पुलिसकर्मी पर हमला क्यों किया.

हिरासत में लिया गया आरोपी

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here