‘अरे टिकट कहां है आपका’…महिलाओं से पूछा तो बोलीं- पीएम मोदी भेज रहे हैं

बिहार के बक्सर में एक अजीब घटनाक्रम हुआ है. यहां रेलवे स्टेशन महाकुंभ जाने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. उसी समय दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी भी पहुंच गए. उन्होंने इन लोगों से पूछा कि सबके पास टिकट तो है ना, महिलाओं ने ना में जवाब दिया. इसके बाद डीआरएम ने कहा कि किसने कहा बिना टिकट चलने के लिए, इसके जवाब में महिलाओं ने जो जवाब दिया उसे सुनकर डीआरएम समेत सभी अधिकारी चौंक गए.

इन महिलाओं ने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम ले लिया. उस समय अफसरों ने सभी को नियम समझाया और टिकट लेकर ही यात्रा करने की सलाह दी. रविवार की दोपहर हुए इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. उस समय दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी अधिकारियों के साथ स्टेशन पर जरूरी इंतजामों का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान खासतौर पर महाकुंभ के लिए उमड़ रही भीड़ को मैनेज करने के तरीकों का जायजा लिया.

जवाब सुनकर चौंक गए अफसर

घूमते घूमते वह महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के एक समूह के पास पहुंचे. वहां उन्होंने यात्रियों से टिकट के बारे में पूछा तो सभी मना कर दिया. ऐसे में डीआरएम ने कहा कि उनसे किसने कहा है कि बिना टिकट यात्रा करनी है. उनके इस सवाल का जवाब एक अधेड़ महिला ने दिया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना टिकट चलने को कहा है. कहा कि प्रधानमंत्री ने कुंभ स्नान के लिए टिकट फ्री कर दिया है. यह सुनकर सभी अधिकारी हैरान रह गए.

भीड़ होने पर यात्रा रद्द करने की सलाह

यह सुनकर डीआरएम समेत सभी अधिकारी चौंक गए. फिर सभी को नियम समझाते हुए टिकट लेकर ही चलने को कहा. इसके बाद डीआरएम ने अधिकारियों को माइक से एनाउंस करते रहने को कहा. साथ ही रेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह यात्रियों को टिकट लेकर ही यात्रा करने के लिए प्रेरित करें. इस दौरान उन्होंने यात्रियों को भी समझाने की कोशिश की कि ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने पर यात्रा स्थगित करने की सलाह दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here