जल निगम की लापरवाही पर चेयरपर्सन ने जेई किया तलब

मुजफ्फरनगर। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने 55 लाख की लागत से तैयार हुई सीसी रोड और नाला निर्माण के कार्य को परखा तो जल निगम की बडी लापरवाही सामने आयी। इस लापरवाही पर चेयरपर्सन ने कडी नाराजगी जताते हुए जल निगम के जेई को मौके पर तलब करते हुए जमकर नसीहत किया। वहीं उक्त नाले को आगे बनाने के लिए कडे निर्देश दिए।

सोमवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने वार्ड 41 के अन्तर्गत गांधी कालोनी लिंक रोड पर पहुंची। यहां पर उन्होंने नाला व सड़क निर्माण के कार्य को परखा, वहीं डलावघर को बंद कर लगाए गए कॉम्पैक्टर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ लोगों ने चेयरपर्सन से शिकायत करते हुए बताया कि आगे का बड़ा नाला नहीं बन पा रहा है। जिस कारण पानी की निकासी काफी प्रभावित बनी हुई है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।

पालिका के जेई निर्माण कपिल कुमार ने चेयरपर्सन को बताया कि आगे करीब 200 मीटर तक बड़ा नाला निर्माण कार्य जल निगम के द्वारा कराया जाना है। इस संबंध में जल निगम के अधिकारियों को कई बार पत्र भेजकर सूचित कर दिया गया, लेकिन जल निगम के द्वारा आगे का नाला नहीं बनवाया गया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने इस मामले में कडी नाराजगी जताई है। उन्होंने जल निगम के जेई एनके पाल का मौके पर ही तलब किया। वहीं शीघ्र नाला बनवाने के सख्त निर्देश दिए। चेयरपर्सन ने चेतावनी दी है यदि नाला निर्माण पूर्ण नहीं हुआ तो वह इस संबंध में शासन को शिकायत करेंगी।

इस दौरान सभासद हिमांशु पाल, सभासद अमित पटपटिया, एई जलकल सुनील कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, जेई निर्माण कपिल कुमार, चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर योगेश आदि मौजूद रहे।

पालिका द्वारा 30 लाख रुपये की लागत से यहां पर सीसी सड़क और करीब 25 लाख रुपये की लागत से छोटा नाला बनवाया गया है। आगे करीब 200 मीटर का बड़ा नाला जल निगम को बनाना है, जो अधूरा ही छोड़ा गया है। इस मामले में जेई जल निगम को मौके पर बुलाकर कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। – मीनाक्षी स्वरूप, चेयरपर्सन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here