पूजास्थल में तोड़फोड़ से ग्रामीणों में रोष

मुजफ्फरनगर। गांव जडवड में शरारती तत्वों ने पूजास्थल में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। ग्रामीणों ने घटना को लेकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं ग्रामीण सचिन ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जडवड में रविवार की रात्रि शरारती तत्वों ने पूजास्थल में घुसकर वहां तोड़फोड़ की। सुबह सवेरे मंदिर के पुजारी जितेन्द्र आरती के लिए मंदिर पहुंचे, तो सन्न रह गए। घटना की सूचना पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य नजर सिंह गुर्जर, बृजपाल सिंह प्रधान, मामचंद व हरेंद्र मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी भोपा देवव्रत बाजपेयी, थाना प्रभारी निरीक्षक जयसिंह भाटी ने घटना की जानकारी कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। ग्रामीण सचिन ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक जय सिंह भाटी ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्रामीण सही करने में लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here