भारत पहुंचे कतर के अमीर, एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचकर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी की अगवानी की है। इस दौरान उन्होंने कतर के अमीर से गले लगकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। वहीं विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर समेत कई अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बता दें कि, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी 17-18 फरवरी को भारत की राजकीय यात्रा पर पहुंचे हैं।

हमारी मुलाकात का बेसब्री से इंतजार- पीएम मोदी
वहीं कतर के अमीर के भारत दौरे को लेकर पीएम मोदी सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा- अपने भाई, कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर गया। भारत में उनके सफल प्रवास की कामना करता हूं और कल हमारी मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

अपनी यात्रा के दौरान शेख तमीम बिन हमद अल थानी विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। 18 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में शेख तमीम बिन हमद अल थानी का औपचारिक स्वागत किया जाएगा और प्रधानमंत्री के साथ कई पहलुओं पर द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। भारत और कतर के रिश्तों को बढ़ाने के मकसद से विदेश मंत्री एस. जयशंकर एक साल में चार बार कतर की यात्रा कर चुके हैं।

कतर भारत का सबसे बड़ा एलएनजी आपूर्तिकता है। वित्त वर्ष 2022-23 में कतर के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार लगभग 18.77 अरब डॉलर था। दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध हैं। कतर में लगभग 8 लाख भारतीय नागरिक हैं, जो मेडिकल, इंजीनियरिंग, शिक्षा, फाइनेंस और लेबर जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार की सुबह अमीर का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक होगी, जिसमें दोनों नेता आपसी संबंधों को मजबूत करने वाले कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अमीर के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। मंगलवार दोपहर दोनों देशों के बीत सहमति पत्रों का आदान प्रदान किया जाएगा। मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर अमीर भारत आए हैं। उनकी भारत की यह दूसरी राजकीय यात्रा है। इससे पहले वह मार्च 2015 में भारत आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here