घरौंडा पुलिस थाने में तैनात एएसआई रामेहर शर्मा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने पानीपत के गांजबढ़ गांव स्थित घर में यह कदम उठाया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।