बबीता फोगाट का पश्चिम बंगाल की सीएम पर तंज: ममता दीदी को सद्बुद्धि दे गंगा मैय्या

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहने के बयान पर भाजपा नेता एवं दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने कटाक्ष किया है। बबीता ने फेसबुक पर इसे लेकर पोस्ट डाली। इसमें लिखा कि महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने वाले को गंगा मैय्या सद्बुद्धि दे।

बता दें कि महाकुंभ में हुईं मौतों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान दिया था। इसमें उन्होंने महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहा था। उनके इस बयान पर कटा करते हुए बबीता फोगाट ने मंगलवार रात फेसबुक पर पोस्ट की।

इसमें लिखा कि- करोड़ों हिंदू श्रद्धालुओं की आस्था का मजाक उड़ाते हुए किसी एक वर्ग को खुश करने के उद्देश्य से ममता दीदी ने अपनी क्रूरता दिखाई है और इसके लिए देश कभी माफ नहीं करेगा। महाकुंभ सिर्फ स्नान नहीं बल्कि मुक्ति का मार्ग है। महाकुंभ के विहंगम दृश्य में सामाजिक समरसता और एकता की झलक दिख रही है। उसे मृत्युकुंभ कहना खुद पाप की धारा में प्रवाहित होने जैसा है। गंगा मैय्या इन्हें सद्बुद्धि दे।

ममता बनर्जी के बयान पर अनिल विज का पलटवार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हालिया बयान पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विपक्ष पर सनातन धर्म को निशाना बनाने का आरोप लगाया और कहा कि जैसे-जैसे सनातन धर्म बड़े पैमाने पर उभर रहा है, विपक्षी दलों की बेचैनी बढ़ती जा रही है।

अनिल विज ने कहा हमारे देश का विपक्ष लगातार सनातन धर्म पर हमला कर रहा है। अब जब सनातन पूरी ताकत से उभर रहा है, तो इन विपक्षी दलों की नींद उड़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here