रेलवे ने नई दिल्ली स्टेशन पर किया बड़ा बदलाव, आरपीएफ के इशारे पर होगा ये काम

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को मची भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत हो गई थी और कई यात्री घायल हो गए थे। भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए अहम फैसला लिया गया है।

ट्रेन के आने के लिए आरपीएफ की अनुमति

अब स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 से 16 तक किसी भी ट्रेन के आने के लिए आरपीएफ की अनुमति लेनी होगी। 15 फरवरी की रात प्लेटफार्म नंबर 14 पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) को जोड़ने वाली सीढ़ियों पर भगदड़ मच गई थी। उस समय प्लेटफार्म 12 से 16 और एफओबी पर काफी भीड़ थी।

हादसे की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। अफसरों का कहना है कि पूर्व दिशा की ज्यादातर ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 8 से 16 तक संचालित होती हैं।

15 मिनट पहले मिलेगी ट्रेन आने की जानकारी

महाकुंभ के चलते इन सभी ट्रेनों में यात्रियों का भारी दबाव है। इसी वजह से यह फैसला लिया गया है। स्टेशन अफसर ट्रेन और उसके प्लेटफार्म की जानकारी 15 मिनट पहले आरपीएफ को देंगे।सीसीटीवी कंट्रोल रूम में तैनात आरपीएफ के जवान भीड़ की स्थिति का आकलन कर प्लेटफार्म और एफओबी पर तैनात जवानों को देंगे। प्लेटफार्म पर भीड़ नियंत्रित होने के बाद ही ट्रेन को आने दिया जाएगा।

प्लेटफार्म नंबर एक से सात के लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं है, लेकिन ज्यादा भीड़ होने पर इस नियम का पालन किया जाएगा।

आरपीएफ की मौजूदगी में चलेंगे एस्केलेटर

भीड़ प्रबंधन के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 12 से 16 तक एस्केलेटर प्लेटफॉर्म से एफओबी तक जाने के लिए केवल ऊपर की दिशा में चलेगा। यह भी आरपीएफ जवान की मौजूदगी में होगा। एफओबी से प्लेटफॉर्म तक आने वाले एस्केलेटर को बंद रखा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि अगले आदेश तक इसका पालन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here