प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, भोजपुर के 6 लोगों की मौत

बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले में आज सुबह भीषण सड़क हादसा (Raod Accident) हो गया, जहां महाकुंभ (Mahakumbh) से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में  प टना के 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दंपती और उनका बेटा भी शामिल है। इस घटना के बाद मौक पर चीख-पुकार मच गई। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के आर-मोहनियां राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी। बताया जा रहा है कि प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान कर लोग कार से लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार दुल्हनगंज बाजार में पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहले से खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार पर सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सभी मृतक पटना के रहने वाले थे और महाकुंभ में स्नान करने के लिए गुरुवार को निकले थे। मृतकों के बारे विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना कारण कार चालक को नींद आना बताया का रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here