एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी मामले में बुलढाणा से दो गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ईमेल के सिलसिले में बुलढाणा से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गोरेगांव पुलिस को अज्ञात शख्स द्वारा शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था. इसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की. अधिकारियों ने तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल शुरू किए और धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू की.

दो संदिग्धों को सफलतापूर्वक ट्रैक किया

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(3), 351(4) और 353(2) के तहत तुरंत एफआईआर दर्ज की गई. मुंबई क्राइम ब्रांच ने बुलढाणा पुलिस के साथ मिलकर मामले के सिलसिले में दो संदिग्धों को सफलतापूर्वक ट्रैक कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

गृह नगर से गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान मंगेश अच्युतराव वय (35) और अभय गजानन शिंगणे वय (22) के रूप में हुई है. दोनों आरोपी महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के देउलगांव माही, तालुका देउलगांव राजा के निवासी हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच और बुलढाणा पुलिस ने संयुक्त अभियान में दोनों को उनके गृह नगर से गिरफ्तार किया.

गोरेगांव और जेजे मार्ग दोनों पुलिस स्टेशनों को मिला था ईमेल

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल गुरुवार को गोरेगांव और जेजे मार्ग दोनों पुलिस स्टेशनों को मिला था. इसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई शुरू की. मराठी में लिखा गया धमकी भरा संदेश दोनों पुलिस स्टेशनों को भेजे गए दोनों ईमेल में एक जैसा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here