समय रैना के शो को पड़ोसी मुल्क ने किया कॉपी… बना डाला पाकिस्तान का लेटेंट

कॉमेडियन समय रैना की चर्चा हर जगह है. जहां तक उनका शो भी नहीं पहुंचा वहां तक भी अब लोगों को पता चल चुका है कि इंडियाज गॉट लेटेंट नाम का कोई शो था और समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया कौन हैं. आज भले ही इस शो को डिलीट किया जा चुका हो, लेकिन इस शो की सक्सेस किसी से छिपी नहीं है. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम की फीड पर समय के शो को रील्स आज भी चल रही हैं. इंडियाज गॉट लेटेंट की सक्सेस पाकिस्तान के लोगों के भी कानों तक पहुंची थी.

पाकिस्तान में लगभग समय के शो के ही कॉन्सेप्ट पर कई यूट्यूब शोज देखने को मिले, जिन्हें लेटेंट की कॉपी कहा जा रहा है. कई इंडियन यूट्यूबर्स ने भी इन शोज पर वीडियो बनाए और इन्हें रोस्ट किया. जब इस तरह के शोज के बारे में भारत में लोगों को पता लगा तो उन्होंने इन्हें समय के शो इंडियाज गॉट लेटेंट की सस्ती कॉपी कहना शुरू कर दिया. आईए जानते हैं ऐसे ही कुछ शोज के बारे में.

https://twitter.com/JohnyBravo183/status/1864670376036585864

टैलेंट गॉट पाकिस्तान

समय के शो को कॉपी करते हुए पाकिस्तान के कुछ इंफ्लूएंसर्स ने टैलेंट गॉट पाकिस्तान नाम का एक शो बनाया था. इस शो का एक क्लिप भी काफी वायरल हुआ था, जहां विनिंग प्राइज को लेकर एक कंटेस्टेंट ने पैनल में बैठे जज को बुरी तरह रोस्ट भी कर दिया था. दरअसल, शो का विनिंग अमाउंट कुछ था ही नहीं. अपनी परफॉर्मेंस देने के बाद कंटेस्टेंट कहता है कि मैंने कहीं सुना है कि अगर आज जीते तो लखपति बन जाओगे, जिस पर पैनल में बैठा जज कहता है कि यहां पर है ही नहीं प्राइज. ऐसे में कंटेस्टेंट कहता कि यार समय को कॉपी कर रहे हो तो प्राइज भी कॉपी करों.

बियॉन्ग्स गॉट टैलेंट

एक और पाकिस्तानी यूट्यूब शो, जहां पैनल में केवल दो ही लोग हैं. यहां के कंटेस्टेंट्स और जज को भी सोशल मिडिया पर काफी रोस्ट किया गया. इस शो के मेन होस्ट हैं असद परवेज. असद एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. ये शो भी इन्हीं के दूसरे यूट्यूब चैनल Asadpervaiz TV पर अपलोड किया जाता है. इस शो का भी फॉर्मेट समय के शो जैसा ही है. यहां तक की इसकी ऑपनिंग भी समय के शो की ही तरह थी. हालांकि, अब इसे बदल दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here