हल्के में मत लीजिए, मैं बालासाहेब का कार्यकर्ता हूं… एकनाथ शिंदे 

महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद से डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे अपने बयानों से सुर्खियों में हैं. उनके बयान सियासी गलियारों की तपिश बढ़ा रहे हैं. शिंदे लगातार अपने तेवर दिखा रहे हैं. इस कड़ी में एक बार फिर उन्होंने हाल में दिया अपना बयान दोहराया है. शिंदे ने कहा कि मुझे हल्के में मत लीजिए, जिन्होंने मुझे हल्के में लिया है, उनसे मैं पहले ही कह चुका हूं. मैं एक सामान्य पार्टी कार्यकर्ता हूं, लेकिन मैं बालासाहेब का कार्यकर्ता हूं और सभी को मुझे इसी समझ से लेना चाहिए.

एकनाथ शिंदे ने कहा, जब आपने 2022 में इसे हल्के में लिया तो घोड़ा पलट गया और मैंने सरकार बदल दी. हम आम लोगों की इच्छाओं की सरकार लाए. विधानसभा में अपने पहले भाषण में मैंने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस को 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और हमें 232 सीटें मिलीं. इसलिए मुझे हल्के में मत लीजिए, जो लोग इस संकेत को समझना चाहते हैं, वो इसे समझ लें और मैं अपना काम करता रहूंगा.

मैं उनकी धमकियों के आगे नहीं झुका

वहीं, जान से मारने की धमकी मिलने पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि पहले भी धमकियां मिली हैं. डांस बार बंद होने पर भी कई धमकियां मिली थीं. मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं, कोशिशें भी हुईं लेकिन मैं डरा नहीं. मुझे नक्सलियों ने भी धमकाया था लेकिन मैं उनकी धमकियों के आगे नहीं झुका. मैंने गढ़चिरौली में पहली औद्योगिक परियोजना शुरू करने का काम किया.

कार को उड़ाने की मिली थी धमकी

बता दें कि एकनाथ शिंदे की कार को उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था. इस मामले में मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के बुलढाणा से दो लोगों को अरेस्ट किया है. दोनों की पहचान मंगेश वायल और अभय शिंगणे के रूप में हुई है. दोनों जिले के देउलगांव राजा के देउलगांव माही इलाके के रहने वाले हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल गोरेगांव और जेजे मार्ग पुलिस थानों को मिले थे. गोरेगांव पुलिस थाने में बीएनएस की धारा 351(3) और 353(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here