बरेली: ‘होली मनाओगे तो बिछा देंगे लाशें…’ हिंदू समुदाय के लोगों पर किया जानलेवा हमला

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर मोहल्ले में होली के कार्यक्रम की योजना बना रहे लोगों पर दूसरे समुदाय के युवकों ने हमला कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हिंदू समुदायों के लोगों ने आरोप लगाया है कि होली मनाने पर लाशें बिछाने की धमकी दी गई है.

बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर, जोगी नवादा और चकमहमूद का इलाका मिश्रित आबादी वाला और संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. इससे पहले भी यहां सावन के महीने में विवाद हुआ था. जब कांवड़ियों पर पथराव का मामला सामने आया था. इसी तरह एक नया विवाद खड़ा हो गया. आरोप है कि हजियापुर के रहने वाले लक्ष्मण, मुन्ना, शनि और आकाश अपने मोहल्ले में होली के कार्यक्रम को लेकर चर्चा कर रहे थे. उसी दौरान मोहल्ले के ही अयान, सलमान, अमन, रेहान, भूरा और आलम समेत कई अन्य युवक वहां पहुंचे और उन पर अचानक हमला कर दिया.

‘जाने से मारने की दी धमकी’

आरोप है कि हमलावरों ने न केवल चारों युवकों से मारपीट की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी. दूसरे समुदाय के आरोपियों ने धमकी दी कि होली मनाने पर लाशें बिछा देंगे. इस घटना में लक्ष्मण, मुन्ना और आकाश को चोटें आईं. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी. लक्ष्मण और उसके साथियों का कहना है कि हमलावर जानबूझकर होली से पहले इलाके में माहौल खराब करना चाहते हैं.

पुलिस ने दर्ज की FIR

घटना के बाद बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर छह आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है. चूंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस सतर्क है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. यह इलाका पहले भी सांप्रदायिक तनाव का गवाह बन चुका है. सावन के दौरान जोगी नवादा में विवाद के चलते पथराव और फायरिंग तक की घटनाएं हुई थीं.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

उस समय पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. अब होली से पहले एक और विवाद सामने आने से प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. वहीं बारादरी थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस इलाके में शांति बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here