मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के काली नदी पुल पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके साथ मौजूद 3 साल की बच्ची घायल हो गई।
मृतकों की पहचान 55 वर्षीय दीन मोहम्मद और उनके 30 वर्षीय भतीजे शहजाद के रूप में हुई है। दोनों शामली से सठेड़ी गांव रिश्तेदारी में मातम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उनके साथ 3 साल की इनाया पुत्री इस्तकार भी बाइक पर सवार थी। जो हादसे में घायल हो गई। उसे खतौली के सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कैंटर की टक्कर से गई दो जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काली नदी पुल पर तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है।
मृतकों के घरवालों को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।