नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते दिनों हुए भयावह हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने सबक लिया है। रविवार को अमर उजाला ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के इंतजामों की पड़ताल की। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी। रेलवे प्रशासन ने स्टेशन परिसर के चारों ओर बेरिकेड्स लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे। साथ ही सुरक्षाबलों की टुकड़ी भी मुस्तैद दिखी। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन ने यात्रियों को कतार में खड़ा किया हुआ था, ताकि दोबारा ऐसा कोई हादसा न घटित हो जाए।

सुरक्षाकर्मियों की ओर से फुटओवर ब्रिज पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। लोगों को एक जगह या फुटओवर ब्रिज पर खड़े होने से रोका जा रहा था। यात्री की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने शाम चार टिकट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, ताकि अनावश्यक भीड़ को रोका जा सके। दूसरी और लंबी कतार होने के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं को हुई। कुछ यात्री अव्यवस्था की शिकायत करते भी नजर आए। लेकिन प्रशासन हालात पर काबू पाया हुआ था।

प्रतीक्षालय में यात्रियों की सुविधा का विस्तार
रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों की सुविधा के लिए बने प्रतीक्षालय में दिन-प्रतिदिन सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव हो सके। ऐसे में हाल में टिकट काउंटर और कियोस्क की संख्या बढ़ाई गई है, जिससे यात्रियों को लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी नहीं हुई। इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन के समय और प्लेटफार्म नंबरों के बारे में जानकारी देने के लिए बोर्ड भी लगाए गए हैं। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और उन्हें गेट नंबर 12 से प्रवेश दिया जा रहा था, ताकि प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर अधिक भीड़ न हो।

पुलिस की नाक के नीचे हो रही टिकट की कालाबाजारी
चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजामों के बीच स्टेशन के टिकट काउंटर के पास कुछ लोग टिकट की कालाबाजारी कालाबाजारी करते नजर आए। यात्रियों की शिकायत रही कि कांउटर पर कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है, जबकि बगल में कुछ लोग अतिरिक्त पैसों की मांग करते हुए सीट दिलाने का वायदा कर रहे हैं। एक हजार के टिकट की बोली चार हजार तक में लग रही है। इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे की जांच टीम तैनात है। स्टेशन पर जांच भी की जा रही है। जो लोग इस तरह की शरारत करते मिल रहे हैं, उन पर कार्रवाई भी हो रही है।