महाशिवरात्रि से ठीक पहले चमत्कार! दौड़े थे सांप मारने, तभी जमीन से प्रकट हुआ शिवलिंग

बिहार के बेगूसराय में महाशिवरात्रि से पहले जमीन से शिवलिंग निकलने का दावा किया जा रहा है. खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग शिवलिंग की पूजा करने पहुंच थी हैं. जिस स्थान पर शिवलिंग निकलने का दवा किया जा रहा है, वहां लोग मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, सांप दिखने पर जब गांववाले उसे खोजने जंगल की ओर पहुंचे, तब उन्हें जमीन में शिवलिंग होने की जानकरी हुई.

बेगूसराय के सदर प्रखंड के नीमाचांदपुरा इलाके के परना पंचयात मे बीती रात जमीन के अंदर से अचानक एक शिवलिंग निकलने की खबर से लोग हैरत में हैं. यह खबर इलाके मे जंगल मे आग की तरह फैल गई, जिसके बाद रात से ही लोग मौके पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. महाशिवरात्रि के ठीक पहले भगवान शिव के शिवलिंग के अचानक से जमीन के अंदर से निकल जाने को लोग चमत्कार और ईश्वर की कृपा मान रहे हैं.

ग्रामीण को दिखा सांप

बताया जाता है की रात मे परना गांव निवासी बौकू महतो को सांप दिखाई दिया, जिसको लेकर लोगो अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ग्रामीण लाठी डंडा लेकर सांप को मारने निकले. सांप जंगल की ओर भाग गया. इस बीच लोगों ने सांप को भगाने के लिए ईट-पत्थर फेंका. इसी दौरान बौकू महतो ने बरछी जंगल में फेंक दिया. कुछ देर के बाद वह बरछी खोजने के लिए जंगल मे गया, जहां वह गिर गया और बेहोश हो गया. इस दौरान ग्रामीण उसे उठाकर लाए. उन्हें शंका हुई कि शायद सांप नबौकू को डस लिया.

जंगल में मिला शिवलिंग

बौकू के परिजन ग्रामीणों के साथ उस जगह पर पहुंचे, जहां तो वह बेहोश हुआ था. इस बीच उन्हें वहां एक पत्थर पैर मे महसूस हुआ. लोगो द्वारा कुदाल से पत्थर निकाला गया. इसी दौरान खुदाई मे शिवलिंग जैसा दिखाई दिया. लोगो के बीच उत्सुकता पैदा हो गई. जहा खुदाई के बाद शिवलिंग मिलते ही हरहर महादेव के जय घोष शुरू हो गए और सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए लोगो की भीड उमड़ पड़ी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here