यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र पर हिजाब पर मचा हंगामा, छात्राएं परीक्षा छोड़ने को हो गईं तैयार

यूपी के मुरादाबाद स्थित जौनपुर के बाद अब मुरादाबाद में भी यूपी बोर्ड की परीक्षा में हिजाब को लेकर विवाद सामने आया हैं। भोजपुर क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर हाईस्कूल की पहली पाली में परीक्षा देने पहुंची चार छात्राओं ने हिजाब हटाने से इनकार कर दिया। इसे लेकर गेट पर काफी देर हंगामा रहा। कुछ देर बाद छात्राओं को प्रवेश दे दिया गया। परीक्षा केंद्र से बाहर आने के बाद छात्राओं ने फिर कहा कि उन्होंने हिजाब नहीं हटाया। आगे भी हिजाब नहीं हटाएंगी चाहे परीक्षा छोड़नी पढ़ पाए। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों का दावा है कि महिला टीचर से पहचान करवाने के बाद परीक्षा देने की अनुमति दी गई है।

हिंदी का पेपर देने आईं थी छात्राएं
भोजपुर क्षेत्र के मनकुआ मनसूदपुर स्थित चौधरी कन्या इंटर कॉलेज के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र इस्लाम नगर स्थित वाईपी सिंह इंटर कॉलेज को बनाया गया है। सोमवार को प्रथम पाली में हाई स्कूल हिंदी विषय की परीक्षा थी। जिसमें चौधरी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं परीक्षा देने पहुंचीं। इनमें चार छात्राएं हिजाब पहनकर आई थीं। उन्हें गेट पर ही रोक लिया गया और हिजाब हटाने के लिए कहा गया, लेकिन छात्राओं ने हिसाब हटाने से साफ इनकार कर दिया।

खुफिया तंत्र अलर्ट
उन्होंने कहा कि वह परीक्षा छोड़ने को तैयार हैं लेकिन हिजाब नहीं हटाएंगी। इसके बाद छात्राएं वापस जाने लगीं। इसी दौरान परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक ने उन्हें वापस बुला लिया और महिला टीचर के साथ उन्हें कमरे में भेजकर पहचान कराई। इसके बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में भेज दिया गया और परीक्षा दी। परीक्षा देने के बाद छात्राएं वापस आईं तो कुछ लोगों ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें छात्राएं बोल रही हैं कि उन्होंने हिजाब नहीं हटाया है। आगे भी हिजबा नहीं हटाएंगी। वह परीक्षा छोड़ने को तैयार हैं। इस मामले की जानकारी मिलने खुफिया तंत्र भी अलर्ट हो गया जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिजाब की वजह से छात्राओं की पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में महिला शिक्षक ने उनके परिचय पत्र से पहचान की और फिर उन्हें केंद्र के अंदर जाने दिया। चार छात्राओं का मामला था। उन्होंने परीक्षा दी है। -देवेंद्र कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक

परीक्षा केंद्र पर चेकिंग और परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र चेक करने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के स्टाफ की होती है। पुलिस कर्मी कानून व्यवस्था के लिहाज से तैनात किए जाते हैं। परीक्षा केंद्र हिजाब को लेकर क्या विवाद हुआ है। इसकी कोई शिकायत नहीं आई है। -कुंवर आकाश सिंह, एसपी देहात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here