कैंटर की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। एक ही घर में दो मौतें होने पर हाहाकार मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शामली के मोहल्ला कलंदरशाह निवासी दीन मोहम्मद (60) की रतनपुरी के गांव सठेडी में रहने वाली महिला रिश्तेदार की मौत हो गई। इस सूचना के बाद वह अपने भतीजे शहजाद (30) व अपनी पोती इनाया (3) के साथ बाइक पर गांव सठेडी जा रहे थे।
रतनपुरी में सुबह काली नदी पुल पर कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बच्ची सहित तीनों घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को बुढ़ाना सीएचसी में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने दीन मोहम्मद और उसके भतीजे शहजाद को मृत घोषित कर दिया। इनाया को उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों के पहुंचने पर शवों को मोर्चरी भेज दिया। दोनों की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनोंने आरोपी कैंटर चालक को गिरफ्तार करने की मांग की है।