दिल्ली की यूनिवर्सिटी में बवाल, एसएफआई का दावा- शिवरात्रि पर नॉनवेज की वजह से पीटा गया

दक्षिणी दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) में बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर मेस में नॉनवेज परोसे जाने के मसले पर बवाल हो गया और छात्रों के बीच कथित तौर पर झड़प हो गई। वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। इस घटना के बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।

एसएफआई ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के सदस्यों ने यूनिवर्सिटी के मेस में छात्रों पर इसलिए हमला किया क्योंकि वे एबीवीपी की उस मांग का पालन नहीं कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि महाशिवरात्रि के दिन यूनिवर्सिटी के मेस में नॉन-वेज नहीं परोसा जाना चाहिए। एसएफआई ने दावा किया कि पूरी वारदात कैमरे में कैद हुई है जिसमें कथित तौर पर एबीवीपी के लोग मेस में छात्रों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

एसएफआई ने यह भी आरोप लगाया कि एबीवीपी के सदस्यों ने हमले के दौरान महिला छात्रों के बाल पकड़ लिए और उन्हें हिंसक तरीके से घसीटा। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने यह भी दावा किया कि इन लोगों ने मेस के कर्मचारियों पर भी हमला किया।

वहीं ABVP ने इन दावों का खंडन करते हुए आरोप लगाया कि एसएफआई सदस्यों ने उपवास करने वाले छात्रों के लिए मेस में निर्धारित स्थान पर जबरन नॉनवेज परोसने की कोशिश की। ABVP यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कहा कि महाशिवरात्रि पर ऐसी हरकत धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है। ऐसा कृत्य धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास है। इसके साथ ही ABVP ने पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। ABVP ने मांग की कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

इस मसले पर दिल्ली पुलिस ने अपने शुरुआती बयान में कहा कि कैंटीन में खाने को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच कहासुनी का मामला सामने आया। बाद में दिल्ली पुलिस की ओर से एक और बयान आया। इसमें कहा गया कि अपराह्न करीब 3.45 बजे साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच झगड़े के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि यूनिवर्सिटी में झड़प की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस की एक टीम जब मौके पर पहुंची तो उसने पाया कि मौके पर कोई झगड़ा नहीं हो रहा था। मामला शांत हो गया था। पता चला कि मेस में छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था। अब स्थिति शांतिपूर्ण है। इस संबंध में पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। कॉलेज प्रशासन की ओर से घटना के बारे में आंतरिक जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here