मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बी-टेक छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हिमांशु पुत्र सूरजपाल को गिरफ्तार कर लिया है। चरथावल पुलिस ने बुधवार को हरनाकी नहर पुलिया के पास से सटीक सूचना के आधार पर आरोपी को धर दबोचा। यह वारदात 22 फरवरी की दोपहर को हुई थी, जब आरोपी ने छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने जंगल में ले जाकर अपने साथियों की मदद से उसके साथ दुष्कर्म किया था।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्रा अपने कॉलेज से घर लौट रही थी, तभी आरोपी हिमांशु ने उसे बाइक पर लिफ्ट देने का झांसा दिया। इसके बाद वह छात्रा को जंगल में सुनसान जगह पर ले गया और अपने साथियों की मदद से उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। वारदात के बाद पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई। परिवार ने देर शाम चरथावल थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज की।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एक अंडर ट्रेनिंग आईपीएस अधिकारी मौके पर पहुंचे और खुद घटनास्थल की जांच-पड़ताल की। पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64(1)/61(2) बीएनएस और 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच में पता चला कि आरोपी हिमांशु पीड़िता के ही गांव का निवासी है।
आरोपी जेल में, सहयोगियों की तलाश तेज
चरथावल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी को हरनाकी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया। पुलिस अब इस वारदात में शामिल हिमांशु के सहयोगी दोस्तों की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।