पुराने दिनों को यादकर सदन में भावुक हुए मोहन बिष्ट… जानें क्या बोले डिप्टी स्पीकर

6 बार के विधायक मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर चुने गए हैं. इस बार मुस्तफाबाद सीट से जीत दर्ज कर वो विधानसभा पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मोहन सिंह बिष्ट के नाम का डिप्टी स्पीकर पद के लिए अनुमोदन किया. डिप्टी स्पीकर ने सदन में बोलते हुए पुराने दिनों को याद किया. इस दौरान वो भावुक भी हो गए.

मोहन सिंह बिष्ट ने सदन में कहा कि नम्रता और विनम्रता हमारे गहने हैं. मैं सीएम का आभारी हूं कि उन्होंने उपाध्यक्ष पद के लिए मेरे नाम का अनुमोदन किया. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कंधे से कंधा मिलाकर दिल्ली को आगे बढ़ाने में मदद करूंगा. अपने साथियों का भी आभार व्यक्त करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि नियमों के साथ आगे बढ़ना और सभी सदस्यों की हितों की रक्षा करना मेरा कर्तव्य होगा.

झाड़ू वाला ही दारू वाला है:कपिल मिश्रा

इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, कैग की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश होने से रोकने के लिए आप-दा सरकार ने हर संभव कोशिश की, अगर कैग की रिपोर्ट को संक्षेप में कहा जाए तो ‘झाड़ू वाला ही दारू वाला है’. संगम विहार सीट से विधायक चंदन कुमार चौधरी ने भी आम आदमी पार्टी पर हमला बोला.

AAP का एक-एक पाप उजागर हो रहा

विधायक चंदन कुमार चौधरी ने कहा, आम आदमी पार्टी का एक-एक पाप उजागर हो रहा है. एक विशेष वर्ग को फायदा पहुंचाने के लिए आप-दा वोट बैंक की राजनीति कर रही थी. मेरी विधानसभा में पानी माफियाओं के द्वारा पानी बेचा जाता हैं. बोरवेल के द्वारा उस घर में पानी दिया जाता है, जिस घर में उनका वोट बैंक है.

बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने कहा,भ्रष्टाचार करने में आप-दा का कोई मुकाबला नहीं.विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में 2000 कैमरों का पेमेंट हुआ लेकिन केवल 40 कैमरे लगाए गए. ये गबन, घोटाला, बेईमानी, भ्रष्टाचार किसने किया ? इसकी जांच होनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here