39 साल की एक महिला पर अपने ही बेटे की बेरहमी से हत्या करने का आरोप है. केटी ली नाम की इस महिला ने बेटे के 18वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले हत्या को अंजाम दिया. चौंका देने वाली बात ये है कि महिला ने खुद पुलिस को कॉल करके इसकी सूचना दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो महिला को खून से सने चाकू के साथ पाया. लेकिन उसे काबू करने के लिए टेजर का इस्तेमाल करना पड़ा.
दिल दहला देने वाली यह घटना अमेरिका के मिशिगन की है. महिला ने हत्या के पीछे जो वजह बताई है, वो और भी चौंका देने वाली है. महिला का कहना है कि उसने अपने बेटे की आखिरी इच्छा पूरी की. महिला ने पुलिस के सामने दावा किया कि उसका बेटा खुद अपनी जान लेना चाहता था. महिला खुद भी जान देना चाहती थी, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उसे पकड़ लिया.
द पीपल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को अपार्टमेंट में 17 वर्षीय ऑस्टिन डीन पिकार्ट का शव मिला, जो आरोपी ली का बेटा था. रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने खुद 911 पर कॉल कर डिस्पैचर को बताया कि वह ऑस्टिन की जान ले रही है. इस दौरान महिला ने जो कुछ भी कहा उसने सुनकर डिस्पैचर भी सन्न रह गया.
कथित तौर पर महिला ने डिस्पैचर को बताया कि उसके बेटे ने आत्महत्या का प्रयास किया. उसने दवा की ओवरडोज ले ली. लेकिन अगले ही पल महिला ने जो कुछ भी कहा, उसे सुनकर डिस्पैचर शॉक्ड रह गया. कथित तौर महिला ने कहा कि ऑस्टिन की सांसें रुक नहीं रहीं हैं. क्या करूं. इसके बाद कहा कि वो अब बेहोश हो गया है और उसने चाकू से उसका हाथ की नस काटकर गला रेत दिया है.
न्यूज वेबसाइट वुड की रिपोर्ट के मुताबिक, लीन ने कथित तौर पर पुलिस से कहा कि वह उसे भी मार डालें, ताकि वह अपने बेटे के साथ रह सके. तब महिला काफी उल्टी-सीधी बातें कर रही थी. महिला पर गिरफ्तारी का विरोध करने का भी आरोप है. इसलिए, उसे काबू करने के लिए पुलिस को टेजर इस्तेमाल करने पर मजबूर होना पड़ा.
कोर्ट की सुनवाई में एक डिटेक्टिव ने गवाही दी कि महिला ने दावा किया था कि उसके बेटे ने ही उसे मारने का को कहा था, क्योंकि वह 18 का नहीं होना चाहता है. ली ने खुद को बेगुनाह बताते हुए जमानत अर्जी लगाई, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. अगली सुनवाई 4 मार्च को है.