चोरी को लेकर यूं तो आए दिन कई तरह की खबरें आए दिन लोगों के बीच सामने आते रहते हैं. कई चोरियां तो ऐसी होती है, जिन्हें लोग एक नॉर्मल सा सपना समझकर भूल जाते हैं तो वहीं कुछ चोरियां लोगों को हैरान कर देती है. ऐसा ही चोरी की घटना इन दिनों सामने आई है. जिसके बारे में जानकर आज लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं और यही कह रहे हैं कि कोई भला इस तरीके की चोरी भला क्यों ही करेगा!
ये हैरान करने वाला मामला इन दिनों इंग्लैंड से सामने आया है. जहां से चोरी एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी कभी किसी ने उम्मीद ही नहीं की थी. दरअसल हुआ यूं कि 72 साल के रॉबर्ट मेलमैन के इंग्लैंड में कई सारे रेस्टोरेंट है. उन्होंने ऐसे में एक रेस्टोरेंट खोला और शहर बड़े-बड़े गेस्ट को इनवाइट किया. इस दौरान रेस्टोरेंट ऑनर यह देखकर दंग रह गया कि एक महिला उनके प्रतिष्ठान में आई और रेस्टरूम से सिंक चुराकर चली गई.
होटल का मालिक हुआ हैरान
इस चीज को देखकर रॉबर्ट ने कहा कि अर्जेंटीना से इंग्लैंड आने के बाद मैंने अपने शहर में होटल डालने के बारे में सोचा, जिससे यहां के लोग अच्छे शेफ के हाथों का खाना एक छत के नीचे खा सके और मुझे उम्मीद भी थी कि मैं अपने प्लान में कामयाब हो जाऊंगा और फिर मैंने उद्धाघटन की रात का एक वीडियो देखा, जिसमें मैंने देखा कि एक महिला बाथरूम से एक सिंक ही उठाकर ले गई.
इस बात को मीडिया के सामने रखते हुए उन्होंने कहा कि एक रेस्टोरेंट का संचालक होने के नाते मैंने अपने रेस्टोरेंट में काफी चोरी देखी है, जिसमें लोग चाकू, कांटे, गिलास, प्लेट ये सारी चीजें चुपके से ले जाते मैंने देखा है. कई केस तो मैंने ऐसे देखें कि लोग महंगी वाइन तक चुरा कर ले जाते हैं.
हालांकि इस घटना को देखने के बाद मैं काफी ज्यादा हैरान था. रॉबर्ट ने कहा कि एकमात्र बात जिसने मुझे आश्चर्यचकित किया वह यह थी कि कोई सिंक चुराने के बारे में कैसे सोच सकता है. मेरे लिए ये चोरी नॉर्मल से काफी ऊपर थी.सीसीटीवी में यह भी दिखाई देता है कि अगर इस महिला को थोड़ा समय और मिलता तो ये आराम से टॉयलेट की सीट तक निकाल के ले जा सकती थी.