‘ये कोई शो रूम नहीं, चोर का बाइक कलेक्शन है…’ देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को पकड़ा है, जिसने तीन साल में 100 बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया. केआर पुरम पुलिस ने सौ बाइक चुराने वाले नौकर को किया गिरफ्तार है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी हर शाम बस से बेंगलुरु आता था, इसके बाद वह केआर पुरम, टिन फैक्ट्री, महादेवपुरा के रिहायशी इलाकों में घूमता रहता था. ऐसे में मौका पाकर घर के सामने खड़ी बाइकों का हैंडल लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे देता था.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने बेंगलुरु, तिरुपति, चित्तूर समेत कई जगहों पर चोरी की हैं. आरोपी महंगी बाइकों को निशाना बनाकर चोरी करता था और फिर उन्हें आंध्र प्रदेश में 15-20 हजार में बेच देता था. इसके बाद मिले पैसों से मौज करता था. इसके अलावा आरोपी ने केआर पुरम थाना क्षेत्र में 25 बाइकें चुराई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 20 रॉयल एनफील्ड बाइक, 30 पल्सर बाइक, 40 एक्सिस और अन्य वाहन जब्त किए गए.

Andhra Pradesh Thief

जब्त किए गए वाहनों की कीमत

पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए वाहनों की कीमत करीब 1.45 करोड़ रुपये है. वहीं आरोपी के खिलाफ केआर पुरम थाने में मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार उन्हें बाइक चोरी की कई शिकायतें आई थी, इसके बाद उन्होंने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की . ऐसे में काफी प्रयासों के बाद शातिर चोर पकड़ा. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबुल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि वह अपने शौक को पूरा करने के लिए नकली ताले का उपयोग करके मोटरसाइकिल चोरी करता था.

यूट्यूब पर वीडियो देख सीखा बाइक चोरी करना

हालांकि इससे पहले भी एक ऐसा मामला आ चुका है. आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के एक युवक ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर बाइक चोरी करने का तरीका सीखा और फिर शहर में चोरी की वारदातें शुरू कर दी. युवक की पहचान वेणकटेश्वरुलु के रूप में हुई थी. वेणकटेश्वरुलु ने यूट्यूब से यह सीखा कि चाबी खो जाने पर बाइक को कैसे चालू किया जा सकता है, और बाद में उसने इसका उपयोग चोरी करने के लिए किया. बाइक चुराने के बाद उन्हें OLX पर बेचता था और उसे कमीशन मिलता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here