हाईटेक होगी झारखंड के सरकारी स्कूलों की पढ़ाई, आज स्कूलों को मिलेंगे लैपटॉप

झारखंड के लिए 28 फरवरी यानी शुक्रवार का दिन सुपर फ्राइडे होने जा रहा है. झारखंड के सरकारी स्कूल के छात्रों के शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर सौगात मिलने वाली है. खासकर प्राइमरी स्कूलों में पठन-पाठन को बेहतर और डिजिटल करने के उद्देश्य से हेमंत सोरेन की सरकार आज राज्य के 28,945 प्राइमरी स्कूल को टैबलेट की सौगात देगी. 28,945 टैबलेट मिलने के बाद सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक इसका प्रयोग बच्चों के पठन-पाठन के साथ-साथ शिक्षकों के ट्रेनिंग, मॉनिटरिंग और बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के कार्यों में करेंगे.

झारखंड में आज का दिन सुपर फ्राइडे होने वाला है. आज के दिन हेमंत सरकार शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा काम करने वाली है. राज्य सरकार आज 28,945 प्राइमरी स्कूलों को टैबलेट बांटेगी. जिसका उपयोग मल्टीपल तरीके से छात्रों की शिक्षा के बेहतरी के लिए किया जाएगा. हालांकि, टैबलेट मिलने के बाद उसकी सुरक्षा की जवाबदेही वहां के हेडमास्टर इंचार्ज और टीचर्स पर होगी.

चोरी और टूट फूट की स्थिति में टीचर को देना होगा जुर्माना

टैबलेट स्कूल की संपत्ति होगी. इसलिए फिजिकल डैमेज या फिर चोरी आदि हो जाने की स्थिति में संबंधित शिक्षकों से ही इसका हर्जाना वसूला जाएगा. बता दे की सर्वाधिक झारखंड के गिरिडीह जिले में 2776 टैबलेट का वितरण होगा. इसके बाद पलामू जिला में 2323, दुमका जिला में 1797 और पश्चिम सिंहभूम जिला में 1772 टीचर्स को टैबलेट मिलेंगे. जबकि, राजधानी रांची को 1456, गढ़वा को 1265, हजारीबाग को 1201, वहीं, सिमडेगा में 468 ,खूंटी में 491 और रामगढ़ में 468 टैबलेट दिए जाने हैं.

धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में होगा कार्यक्रम

यह कार्यक्रम रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन झारखंड मंत्रालय में होना है. वहीं, एक दूसरा कार्यक्रम झारखंड विधानसभा सभागार में रखा गया है, जहां से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ करेंगे. इस स्वास्थ्य बीमा योजना से राज्यकर्मी और उनके आश्रितों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त मिलेगा. साथ ही गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 10 लाख रुपये तक की राशि सरकार खर्च करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here