शुक्रवार शाम को वाशिंगटन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच तीखी नोकझोंक हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जाहिर तौर पर टीवी कैमरों के सामने जेलेंस्की को डांटा और कहा कि वह युद्ध हार रहे हैं. ट्रंप ने कहा, आपके हाथ में कोई कार्ड नहीं है.
उन्होंने कहा कि आप हमारा अनादर कर रहे हैं. हम तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं, आपको इसके साथ खेलने का कोई अधिकार नहीं है. आपको आभारी होना चाहिए. इस तरह से व्यवसाय चलाना बहुत मुश्किल होगा.
ओवल ऑफिस में बैठे हुए ट्रंप ने जेलेंस्की को फटकार लगाई और उन्हें ज्यादा “आभारी” होने के लिए कहा और कहा, “आप यह तय करने की स्थिति में नहीं हैं कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं?”
समझौता करें या फिर बाहर हो जाएंगे
उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति से कहा कि या तो वे रूस के साथ “समझौता करें” “या फिर हम बाहर हो जाएंगे. उसी समय पास में बैठे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी जेलेंस्की पर हमला किया, उन्हें अमेरिकी मीडिया के सामने ओवल ऑफिस में ट्रंप से बहस करने के लिए “अपमानजनक” कहा. वेंस ने जेलेंस्की से पूछा- “क्या आपने एक बार भी ‘धन्यवाद’ कहा है?” जेलेंस्की ने बोलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बीच में ही रोक दिया गया.
यह झड़प तब हुई जब ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को रूस के साथ युद्धविराम में “समझौता” करना होगा, जिसने तीन साल पहले अपने पड़ोसी पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण किया था.
ट्रंप ने कहा, “आप बिना समझौते के कोई सौदा नहीं कर सकते. इसलिए निश्चित रूप से उन्हें कुछ समझौते करने होंगे, लेकिन उम्मीद है कि वे उतने बड़े नहीं होंगे जितना कुछ लोग सोचते हैं.”