महाकुंभ की कमाई मृतकों के परिजन को मुआवजा देने पर हो खर्च: अखिलेश 

राजधानी लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार का दावा है कि महाकुंभ से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कई लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है। ऐसे में अर्जित धन से ही सरकार मृतकों के परिजनों को मुआवजा और घायलों के इलाज का प्रबंध करे। इसमें से कुछ रुपये लापता लोगों को खोजने और घर पहुंचाने के लिए बचाकर रख लेना चाहिए।

अखिलेश ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि इस अकूत कमाई में से ही उन दुकानदारों के घाटे की पूर्ति की जाए, जिन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की बदइंतजामी की वजह से मेले में दुकान लगाकर घाटा उठाया है। इसमें से कुछ रकम सभी मेला कर्मियों को होली के बोनस के रूप में देने की घोषणा करनी चाहिए। सपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री को महादानी सम्राट हर्षवर्धन से प्रेरणा लेते हुए अधिकांश धन प्रयागराज के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दान कर देना चाहिए।

…तो महाकुंभ में भगदड़ न होती

लाखों-करोड़ों की इस राशि में से कुछ पैसा सत्य बोलने की प्रेरणा देने वाले और नैतिकता सिखाने वाले किसी आत्मसुधार के सत्यनिष्ठ संस्थान के निर्माण के लिए देना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि विपक्ष ने कुंभ आयोजन के दौरान अपनी सकारात्मक भूमिका को निभाते हुए सरकार की कमियों को उजागर किया। उन पर सकारात्मक सुझाव देने का काम किया। अगर विपक्ष के उठाए सवालों पर समय रहते कार्रवाई की गई होती तो महाकुंभ में भगदड़ न होती। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here