300 पुलिसकर्मी, 25 फीट की दीवार और 24 घंटे निगरानी…जेल से भाग गया 7 साल से कैद अपराधी

झारखंड के रांची की सबसे सुरक्षित और हाईसिक्योरिटी होने का दंभ भरने वाली बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (जेल) की सुरक्षा की पोल खुल गई है, जहां अलग-अलग शिफ्ट में लगभग 300 के करीब सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. यहां 24 घंटे वॉच टावर की मदद से पूरे जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी रखी जाती है. इसके साथ ही लगभग 25 फीट ऊंची बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार जेल की दीवार है, जो पूरे परिसर को सुरक्षित रखने का काम करती है. इन तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच, अपहरण और हत्याकांड जैसे संगीन अपराध में उम्र कैद की सजा काट रहा कुख्यात उग्रवादी समीर तिर्की जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लांघते हुए फरार हो गया.

कुख्यात उग्रवादी समीर तिर्की उर्फ शाकीर तिर्की रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार की दीवार फांद फरार हुआ है. वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. उसे अन्य कैदियों की निगरानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी. यानी जिस कैदी पर अन्य कैदियों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उसी ने जेल की चारदीवारी लांघ दी. जानकारी के मुताबिक कुख्यात उग्रवादी समीर तिर्की पिछले लगभग 7 सालों से रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार जेल में बंद था. उसे जेल के वार्ड नंबर 12 में रखा गया था.

सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई

बताया जा रहा है कि गुरुवार, 27 फरवरी की शाम 7:00 बजे उग्रवादी टहलने के लिए वार्ड से बाहर आया था. इसके बाद अन्य कैदियों को उसने वार्ड के अंदर भेज दिया, लेकिन खुद वार्ड के अंदर नहीं पहुंचा. जब शुक्रवार की सुबह कैदियों की गिनती हुई, तब पता चला कि समीर तिर्की गायब जेल से गायब हो गया है. इसके बाद हड़कंप मच गया. जेल की अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो पता चला कि समीर दीवार फांद कर फरार हुआ है.

सभी ठिकानों पर छापेमारी

इसे लेकर खेल गांव थाना में जेल प्रशासन की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके साथ ही रांची के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के साथ-साथ गुमला जिला स्थित फरार उग्रवादी समीर तिर्की के घर और उसके अन्य सभी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. साल 2013 में कुख्यात उग्रवादी समीर तिर्की ने झारखंड के गुमला जिला में एक व्यक्ति का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में वह साल 2018 से जेल में बंद था. समीर तिर्की पहाड़ी चिता नामक उग्रवादी संगठन से जुड़ा हुआ था.

25 फीट ऊंची दीवार कूदकर फरार

25 फीट ऊंची दीवार, जेल में तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था, 24 घंटे वॉच टावर से निगरानी के बावजूद वह कैसे फरार हो गया. क्या जेल के किसी सुरक्षा कर्मी ने उसकी मदद की है. फिलहाल जेल प्रशासन इन तमाम बिंदुओं पर जांच में जुटा है. रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत होटवार में स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (जेल) लगभग 72 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें वर्तमान में 3000 से ज्यादा कैदी बंद हैं. इनकी सुरक्षा में अलग-अलग शिफ्ट में लगभग 300 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here