साउथ अफ्रीका की सेमीफाइनल में एंट्री, मैच जीते बिना ही बनाई जगह

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइन की लाइन-अप तय हो गई है. भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भी एक दिन पहले ही क्वालिफिकेशन हासिल किया था. अब चौथी टीम के रूप में साउथ अफ्रीका ने अंतिम-4 में एंट्री मारी है. इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले का नतीजा आने से पहले ही साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बना ली. वहीं तिनके के सहारे पर टिकी अफगानिस्तान की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गईं और इंग्लैंड को हराने के बावजूद उसका सेमीफाइनल खेलने का सपना टूट गया.

मैच खत्म होने से पहले ही सेमीफाइनल में

कराची में शनिवार 1 मार्च को ग्रुप बी के इस आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड आमने-सामने थे. पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी और कप्तान जॉस बटलर के इस्तीफे के ऐलान के बाद अपने आखिरी मुकाबले में उतरी इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन यहां भी खस्ताहाल ही रहा. मार्को यानसन की बेहतरीन गेंदबाजी और फिर शानदार फील्डिंग के दम पर साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को सिर्फ 179 रन पर ढेर कर दिया, जो साउथ अफ्रीका को बाहर करने के लिए पर्याप्त नहीं था. इस तरह मैच खत्म होने से पहले ही साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया.

अफगानिस्तान की उम्मीदें टूटी

वहीं इस मुकाबले पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और उसके फैंस की नजरें टिकी थीं. एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. इसके चलते सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा था. अंतिम-4 में पहुंचने के लिए उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड से दमदार प्रदर्शन और बड़ी जीत की जरूरत थी लेकिन पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष कर रही इंग्लैंड ऐसा कोई भी कमाल करने में नाकाम रही.

इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के 3-3 पॉइंट्स थे लेकिन नेट रनरेट के मामले में साउथ अफ्रीका बहुत आगे था. ऐसे में साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय था. अगर उसे इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में 207 रन या उससे ज्यादा बड़े अंतर से हार मिलती, तभी अफगानिस्तान को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिल सकता था लेकिन साउथ अफ्रीका ने ऐसा नहीं होने दिया और इंग्लैंड को बड़े स्कोर से रोक दिया.

सेमीफाइनल में किससे होगा सामना?

अब सवाल ये है कि सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना किससे होगा? तो इसका फैसला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार 2 मार्च को होने वाले मुकाबले के नतीजे पर ही निर्भर करेगा. अगर साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में इंग्लैंड को हराता है तो वो 5 पॉइंट्स के साथ ग्रुप बी में पहला स्थान हासिल करेगा और फिर 5 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल में उतरेगा. वहीं अगर वो ये मैच हारता है तो सिर्फ 3 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर रहेगा. इस स्थिति में उसे 4 मार्च को पहले सेमीफाइनल में ग्रुप ए की टॉपर से भिड़ना होगा. मगर इस सबका फैसला भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद ही होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here