शिक्षा किसी भी देश, राज्य या समाज के विकास में प्रमुख भूमिका निभाती है. इसका ध्यान रखते हुए पंजाब में भगवंत मान सरकार शिक्षा क्षेत्र में कई अहम काम कर रही है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र में होने वाले काम के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. मान सरकार की नीति का नतीजा है कि ग्रीन स्कूल अवार्ड 2025 में पंजाब ने प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ राज्य और सर्वश्रेष्ठ जिला पुरस्कार जीते हैं.
आपको बता दें कि सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सी.एस.ई.) द्वारा हर साल सरकारी स्कूल परिसरों में साफ-सफाई और पर्यावरण के अनुकूल मानकों पर यह अवॉर्ड दिए जाते हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरुक बनाना भी है.
70 स्कूलों को मिली ग्रीन रेटिंग
सी.एस.ई. द्वारा दिए जाने वाले वार्षिक ग्रीन स्कूल पुरस्कारों में पंजाब ने सर्वश्रेष्ठ राज्य की रैंक हासिल की है. इसके साथ ही 70 स्कूलों ने सम्मानित ग्रीन’ रेटिंग अर्जित की. पंजाब के संगरूर को सर्वश्रेष्ठ जिला पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पंजाब के लिए बड़ी उपलब्धि है. देशभर के कुल 199 स्कूलों को ग्रीन स्कूल पुरस्कार गए. उनमें से 70 स्कूल पंजाब से थे, जो कुल सूची का 35% है.
अव्वल है पंजाब के सरकारी स्कूल
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि उनकी नीति से पंजाब के सरकारी स्कूलों ने अपनी अलग पहचान बनाई है. पंजाब के सरकारी स्कूल अब स्मार्ट स्कूल में बदल रहे हैं. सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी सामाजिक सरोकारों से भी रूबरू हो रहे हैं.