राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को एक ही प्लेटफार्म पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राजधानी जयपुर में 8 मार्च को मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. यह रोजगार मेला झोटवाड़ा पंचायत समिति के गांव मुंडिया रामसर में आयोजित होगा. इस संबंध में शनिवार को राज्य के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर पोस्टर लांच किया. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले के लिए 07 मार्च को रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.
इस आयोजन में राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को भाग लेने के लिए उन्होंने आह्वान किया है. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मेले की विशेषता पर चर्चा करते हुए कहा कि इसमें सभी वर्गों के बेरोजगार युवाओं को उनकी पात्रता के मुताबिक रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा. इस व्यवस्था से विभिन्न नियोक्ताओं को भी एक ही जगह पर विभिन्न श्रेणी में रिक्त पदों को भरने के लिए कामगार मिल जाएंगे.
नहीं होगा कोई शुल्क
योजना के तहत इस रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, बीए, बी.कॉम, बी.एससी, एम.एससी आदि शैक्षणिक योग्यता रखने वाले बेरोजगार युवक हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि अभी तक सरकार ने इस रोजगार मेले में हिस्से लेने के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं की है. बताया जा रहा है कि नियोक्ता खुद अपने संस्थान में नियुक्ति की आयु सीमा तय करेंगे. सरकार का उद्देश्य है कि इस रोजगार मेले के जरिए राज्य के बेरोजगार युवाओं को एक मंच प्रदान करना है. इसके लिए आवेदकों को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा.
ये होगी पात्रता
रोजगार विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आवेदकों की पात्रता तय की गई है. इसमें पहली पात्रता तो यही है कि आवेदक राजस्थान राज्य का नागरिक हो. इसके अलावा आवेदक जिस समूह की नौकरी के लिए आवेदन कर रहा है, उस नौकरी के लायक उसके पास डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.