छतरपुर के बक्स्वाहा थाना क्षेत्र के गुगवारा-सेडारा मार्ग पर शनिवार की शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की जलकर मौत हो गई. आरोप है कि घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई लेकिन पुलिसकऔर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर काफी देरी से पहुंची. हादसे के करीब डेढ़ घंटे बाद भी ट्रैक्टर में लगी आग बुझ नहीं पाई थी.
जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर थ्रेसर लेकर बमोरी से ग्राम महुटा जा रहा था. तभी गुगवारा-सेडारा मार्ग पर शाम 4 बजे अचानक ट्रैक्टर और थ्रेसर पलट गए. जिससे ट्रैक्टर में भीषण आग लग गई. वहीं ट्रैक्टर में आग लगने से उस पर बैठे अशोक यादव (25) पुत्र आनंद यादव और मोहित गौड़ (17) पुत्र करन गौड़ आग की चपेट में आ गए. जिससे दोनों युवकों की झुलसकर मौत हो गई.
बता दें कि दोनों मृतक ग्राम महुटा के ही रहने वाले हैं. यह लोग ट्रैक्टर और थ्रेसर लेकर फसल की थ्रेसिंग करने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. हादसे की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. इस दर्दनाक हादसे के कारण मृतक के परिवारों में कोहराम मच गया. चर्चा है कि यदि पुलिस मौके पर जल्दी पहुंच जाती तो शायद जिन दो लोगों की मौत हो गई, उन्हें बचा लिया जाता.