मैच के दौरान रोजा न रखने पर मुस्लिम धर्मगुरु ने मोहम्मद शमी पर हमला बोला है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शमी को अपराधी बताया है. रजवी ने कहा कि अनिवार्य कर्तव्यों में से एक ‘रोजा’ (उपवास) है. अगर कोई भी स्वस्थ पुरुष या महिला ‘रोजा’ नहीं रखता है, तो वह बड़ा अपराधी होगा.
रजवी ने आगे कहा कि भारत के एक प्रसिद्ध क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने एक मैच के दौरान पानी या कोई अन्य पेय पदार्थ पीया था. लोग उन्हें देख रहे थे. अगर वह खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह स्वस्थ हैं. ऐसी स्थिति में, उन्होंने ‘रोजा’ नहीं रखा और पानी भी पी लिया. लोगों के बीच इससे गलत संदेश जाता है. उसने ‘रोजा’ न रखकर गुनाह किया है. उसे शरीयत की नजर में गुनाहगार बनना होगा.
इंतेसाब कादरी ने किया शमी का बचाव
वहीं, मुस्लिम धर्मगुरु इंतेसाब कादरी मोहम्मद शमी को ट्रोल करने वालों पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि लगातार मोहम्मद शमी को ट्रोल उन लोगों के द्वारा किया जा रहा है जो खुद कुछ नहीं हैं. शमी को भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए था कमरे से हटकर पानी पी लेना चाहिए था. अगर आपका रोजा छूट जाता है तो आप ईद के बाद रोजा रख सकते हैं. शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान पानी पीते देखा गया था.
बेवकूफी भरी बात है…शमी के बचपन के कोच
वहीं, शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने इस तेज गेंदबाज का बचाव करते हुए कहा कि बहुत ही बेवकूफी भरी बात है. बच्चा देश के लिए खेल रहा है, एफर्ट्स लगाने पड़ते हैं. हमारे धर्म में माफी है, ऐसा नहीं है कि सजा है. अगर आप देश के लिए खेल रहे हैं तो रोजा रखना जरूरी नहीं. पहले का समय गया, अब खेल सख्त हो गया है. रोज़ा खकर नहीं खेल सकते. हमारे धर्म में कोई सख्ती नहीं है, अगर आप बीमार हैं या कुछ हैं तो फिर बाद में इसे पूरा कर सकते हैं.