अधिवक्ता अधिनियम संशोधन को लिया वापस, माना जाए निरस्त: जेपी नड्डा

अधिवक्ता अधिनियम 1961 में प्रस्तावित संशोधन को लेकर संयुक्त संयुक्त राज्य स्तरीय संघर्ष समिति ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान नड्डा ने कहा कि अधिवक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए इस संशोधन को वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार से बात की है। उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संशोधन को निरस्त माना जाए। इस तरह का कोई भी संशोधन लाने की इरादा नहीं है। संघर्ष समिति ने जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वीरवार को बिलासपुर में पार्टी कार्यालय दीपकमल का भूमि पूजन किया। नड्डा वीरवार को ही दो दिन के दौरे पर बिलासपुर पहुंचे। जहां पर भवन के शिलान्यास के बाद उन्होंने बिलासपुर परिधि गृह में कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। नड्डा दौरे के दौरान पार्टी के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे वहीं शुक्रवार को एम्स में कई परियोजनाओं के उद्घाटन शिलान्यास करेंगे।

नड्डा ने बिरोजा फैक्ट्री के समीप जिला बिलासपुर भाजपा कार्यालय का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास पट्टिका लगाई। बिलासपुर परिधि गृह में नड्डा का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। वहीं दिल्ली जीत के लिए नड्डा को बधाई दी। इस दौरान नड्डा ने राजीव बिंदल और जयराम ठाकुर की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप तैयारी करें, हम प्रदेश का नया पार्टी मुख्यालय बनाएंगे। पुराने मुख्यालय को शिमला जिला का कार्यालय बनाया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि देश भर में 772 पार्टी कार्यालय बनाए जा रहे हैं। जिनमें 579 कार्यालय बनकर तैयार हो चुके हैं।

प्रदेश में भाजपा के 17 जिलों में से छह कार्यालय बनकर तैयार हैं। वहीं समारोह को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के लोगों ने नरेंद्र मोदी को तीन-तीन बार देश के नेतृत्व का अवसर दिया। देश भर के ज्यादातर राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और हमारे सहयोगी दलों की सरकार रही लेकिन दिल्ली में रहकर भी दिल्ली हमसे दूर थी। दिल में हमेशा एक टीस रही कि देश की राजधानी में हम क्यों नहीं हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और जगत प्रकाश नेता के नेतृत्व में यह खुशी हमें मिली। इस विजय श्री में हिमाचल के बेटे का भी बहुत योगदान है, इससे यह खुशी और भी बड़ी हो जाती है। समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, त्रिलोक जमवाल, जीत राम कटवाल और रणधीर शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा और सह प्रभारी संजय टंडन उपस्थित रहे।

हिमाचल से भी आ रही बदलाव की आवाज-जयराम
देश के लोगों ने दिल्ली में भाजपा को नेतृत्व का अवसर ही नहीं दिया बल्कि आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को उनके झूठ और फरेब की राजनीति को नकार दिया। हिमाचल से भी यही आवाज आ रही है। लोग भी कह रहे हैं कि यह सरकार आम आदमी के सरोकार से बहुत दूर हो गई है। 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया और प्रदेश में हमारे बुजुर्गों की पेंशन नहीं आई है। लोग हमसे कह रहे हैं की यह मुद्दा विधानसभा में आप उठाइए और हमें पेंशन जल्दी से जल्दी दिलवाइए। समस्या यह है कि विधानसभा में कौन-कौन से मुद्दे उठाए जाएं। आज पूरा प्रदेश सरकार से त्रस्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here