मोबाइल गेम की लत के शिकार युवक ने दी जान, पबजी खेलने के लिए ले लिया कर्ज

झांसी के टहरौली थाना इलाके में मोबाइल गेम की लत के शिकार एक युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। परिजन के मुताबिक गेम खेलने के लिए उसने कर्ज तक ले लिया था। गेम में वह बुरी तरह से फंस गया था। इसी परेशानी में उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

फूल सिंह ने खा लिया था जहर
टहरौली के ग्राम तेंदुआ निवासी ग्यादीन का बेटा फूल सिंह (30) खेतीबाड़ी करता था। उसके साले धर्मेंद्र ने बताया कि तीन मार्च को फूल सिंह खेत से घर पहुंचे तो उन्हें उल्टी होने लगी। परिवार के लोगों को उन्होंने जहर का सेवन करने की बात बताई। परिजन आनन-फानन उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर भागे। यहां इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

पबजी और फ्री फायर खेलते थे
साले धर्मेंद्र ने बताया कि जीजा फूल सिंह मोबाइल पर गेम खेलने के आदी थे। वह पबजी और फ्री फायर गेम खेलते थे। गेम खेलने की लत इस कदर हावी थी कि वह किसी से बात नहीं करते थे। कोई उनसे कुछ भी कहे, वह अनदेखी कर देते थे। दिन-रात मोबाइल पर गेम खेलते रहते थे। 

फाइनेंस कंपनी से लिया था ऋण
मोबाइल चेक करने पर पता चला कि उन्होंने एक फाइनेंस कंपनी से ऋण भी ले रखा था। ऋण के बारे में उन्होंने परिवार के लोगों को भी कोई जानकारी नहीं दी थी। वह आठ किस्तें भी भर चुके थे। दो किस्त उन्हें और भरनी थी। संभवतः गेम खेलने के लिए ही उन्होंने ऋण लिया था। साले ने आशंका जताई कि गेम में बुरी तरह से फंसने पर जीजा फूल सिंह ने जहर खाकर जान दी है।

सात साल पहले हुई थी शादी
वहीं, सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि फूल सिंह ने पारिवारिक कलह के चलते तनाव में आकर आत्महत्या की है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। बता दें कि मृतक फूल सिंह की तकरीबन सात साल पहले शादी हुई थी। उसका छह साल का एक बेटा है। उसकी मौत के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here