खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत फिर बिगड़ गई है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ व काका सिंह कोटड़ा के मुताबिक पिछले दो दिनों से डल्लेवाल के पैरों में काफी सूजन आ रही है। वह पानी भी नहीं ले पा रहे हैं, जबकि आमरण अनशन के चलते डल्लेवाल ने खाना पहले ही छोड़ रखा है।
ऐसे में अब डल्लेवाल के शरीर से पेशाब के जरिये पानी बाहर ज्यादा जा रहा है। ड्रिप के माध्यम से उनकी मेडिकल सहायता भी बंद हो गई है। हालांकि वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम पूरी स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। वीरवार को डल्लेवाल का आमरण अनशन 101वें दिन में प्रवेश कर गया।
किसानों का किया धन्यवाद
खराब सेहत के बावजूद आज डल्लेवाल ने वीडियो संदेश जारी कर के देश के उन सभी किसानों का धन्यवाद किया जो बुधवार को उनके आमरण अनशन के 100 दिन पूरे होने पर एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल में शामिल हुए।
केंद्र की तर्ज पर काम कर रहे सीएम मान
अपने वीडियो संदेश में डल्लेवाल ने पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान केंद्र सरकार की तर्ज पर काम कर रहे हैं। जिस तरह से केंद्र की ओर से किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए बॉर्डरों पर रोका गया और उन पर जुल्म ढहाए गए। इसी तरह से मान सरकार ने किसानों को चंडीगढ़ पहुंचने से रोकने के लिए उनकी गिरफ्तारियां कीं और पूरे पंजाब को खुली जेल में तबदील कर दिया। यह सरासर गलत रवैया है, जिसकी वह कड़ी निंदा करते हैं। डल्लेवाल ने मांग की कि एसकेएम के किसानों की मांगों का मान सरकार की ओर से गंभीरता के साथ हल किया जाना चाहिए।
मोर्चे का एसकेएम का समर्थन
डल्लेवाल ने कहा कि उनका मोर्चा पूरी तरह से एसकेएम का समर्थन करता है। साथ ही डल्लेवाल ने साफ किया कि केंद्र के साथ बैठक में मांगों का हल होने के बाद ही वह अपना आमरण अनशन समाप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा के नेता शुक्रवार को बैठक करके वर्तमान हालात एवं आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे।