‘महिलाओं को एक हत्या करने की दी जाए छूट’, शरद पवार की पार्टी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. इस मौके पर महिलाओं के हक उनकी ताकत उनके मान सम्मान की चारों तरफ चर्चा हो रही है. तमाम जगहों पर महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच एक महाराष्ट्र से एक अनोखा मामला आया है. यहां एक नेता ने महिलाओं को एक हत्या करने की छूट मांगी है. अब नेता ने ये मांग क्यों की चलिए वो भी जानते हैं.

दरअसल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-शरदचंद्र पवार की महिला शाखा ने महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों के मद्देनजर एक हत्या करने पर सजा में छूट देने की मांग की है. पार्टी की महिला शाखा की अध्यक्ष रोहिणी खडसे ने इसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बाकायदा एक पत्र भी लिखा है. इस पत्र में पार्टी में महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों के मद्देनजर एक हत्या करने पर सजा में छूट देने का आग्रह किया गया है.

महिलाओं के हत्या करने पर सजा में छूट की मांग

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि महिलाएं दमनकारी मानसिकता, दुष्कर्म वाली मानसिकता और निष्क्रिय कानून-व्यवस्था की प्रवृत्ति को खत्म करना चाहती हैं. यही नहीं खडसे ने हाल ही में मुंबई में हुए 12 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की घटना का हवाला भी दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. उन्होंने पत्र में कहा कि हम सभी महिलाओं की तरफ से एक हत्या करने पर सजा में छूट की मांग कर रहे हैं.

पार्टी के निशाने पर महाराष्ट्र सरकार

दरअसल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-शरदचंद्र पवार की पार्टी के लिखे इस पत्र का मकसद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधना है. पार्टी ने पत्र में एक सर्वेक्षण रिपोर्ट का भी हवाला दिया. इस रिपोर्ट में बताया गया कि सुरक्षा के लिहाज से भारत महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित देश है, क्योंकि उनके खिलाफ अपहरण और घरेलू हिंसा सहित कई अपराध हो रहे हैं. रोहिणी खडसे ने पत्र में लिखा कि उम्मीद है कि राष्ट्रपति मुर्मू उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगी और पार्टी की इस मांग को स्वीकार करेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here