राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) की बाइपास सर्जरी सफलता पूर्वक संपन्न होने के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ है. दरअसल 30 मार्च को राष्ट्रपति के ऑपरेशन के बाद उन्हें एम्स के ही ICU में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था. आज उनकी रिकवरी को देखते हुए उन्हें आईसीयू से एम्स के एक स्पेशल रूम में स्थानांतरित कर दिया गया है. वहीं डॉक्टरों की माने तो वो उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं. फिलहाल राष्ट्रपति को आराम की सलाह दी गई है.
वहीं सफल सर्जरी के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बाताया था कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की दिल्ली एम्स में सफल बाईपास सर्जरी की गई है. मैं सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई देता हूं. राष्ट्रपति जी के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के लिए एम्स के निदेशक से बात की. मैं उनकी सलामती और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’