गुरुग्राम में 14वीं मंजिल से गिरकर जापानी महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

गुरुग्राम। सेक्टर 53 थाना क्षेत्र के पार्क प्लाजा सोसायटी में 14वीं मंजिल पर रहने वाली एक जापानी महिला की बालकनी से नीचे गिरकर मौत हो गई। उसका शव शुक्रवार सुबह छह बजे सोसायटी के ग्राउंड में लहूलुहान स्थिति में पाया गया।

गार्डों ने पुलिस को सूचना दी। अभी यह साफ नहीं है कि महिला नीचे कैसे गिरी। क्या उसका पैर फिसला या वह बालकनी से कूद गईं या कोई और मामला है। पुलिस फिलहाल सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मामले की जांच कर रही है।

महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर पति को सौंपा

सेक्टर 53 थाना पुलिस (Gurugram Police) ने शनिवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके पति को सौंप दिया। महिला की पहचान 34 वर्षीय जापान निवासी मेडोको थामानो के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि मेडोको पिछले साल सितंबर में अपने पति के साथ गुरुग्राम आई थीं।

परिवार के लोग पार्क प्लाजा सोसायटी में 14वीं मंजिल पर बने फ्लैट में रहते थे। इनके पति गुरुग्राम में संचालित विदेशी बैंक की शाखा में काम करते हैं। इनके दो बच्चे भी हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह घर में परिवार के सभी लोग मौजूद थे।

पुलिस ने कहा मामले की जांच जारी

इसी दौरान इनका शव नीचे ग्राउंड में मिला। आशंका है कि महिला बालकनी से नीचे गिरी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद पति को सौंप दिया गया है। दूतावास को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here