राजस्थान के अलवर से आगरा जा रही बारात की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। बारातियों से भरी गाड़ी रास्ते में बेकाबू होकर पलट गई। पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई। गाड़ी पलट कर गड्ढे में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमे दूल्हे के भाई और मामा भी शामिल थे। इस हादसे में चार जने घायल भी हुए हैं। इस हादसे के शादी की खुशियां मातम में बदल गई। परिवार में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार गाड़ी आगरा जा रही थी। तभी कुम्हेर से पहले आरटीओ ऑफिस के पास गाड़ी के सामने एक कुत्ता आ गया। इस कुत्ते के चक्कर में गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई और एक गड्डे में जा गिरी। यह गाड़ी करीब 15 मिनट से अधिक समय तक गड्डे में ही पड़ी रही। हादसे की जानकारी के बाद लोग मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद क्रेन की सहायता से गाड़ी को गड्ढे से बाहर निकाला गया।
दरअसल अलवर मुंडपुरी से नरेश नामक युवक की यह बारात आगरा जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। इस हादसे में दूल्हे के मामा समय सिंह, ममेरे भाई देवेंद्र, सरवन सिंह, गिरवर सिंह और बन्धु दास की मौत हो गई। समय सिंह नरेश का मामा था और अलवर में निजी स्कूल में काम करता था। समय सिंह की पांच बेटियां तथा एक बेटा है, जबकि ममेरे भाई के एक बेटा और एक बेटी है। चार बहनों का इकलौता भाई था और अलवर में निजी कंपनी में काम करता था। इस मामले की सूचना मिलने के बाद थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, जबकि शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।