लखीमपुर खीरी के नीमगांव में बवाल: दो समुदाय के लोग भिड़े, दुकानों में तोड़फोड़

लखीमपुर खीरी के कस्बा नीमगांव में शनिवार शाम साढ़े छह बजे एक फल विक्रेता और दूसरे समुदाय के व्यक्ति के बीच किसी बातपर विवाद हो गया। इसके बाद हालात इस कदर बिगड़े कि पुलिस की मौजूदगी में ही लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चल गए। इसमें कई लोग घायल हो गए। कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ हुई है। 

कस्बा नीमगांव में शनिवार शाम थाने से कुछ दूर चौराहे पर एक समुदाय के फल विक्रेता का दूसरे समुदाय के युवक से किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले। इसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए। बवाल के दौरान दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई।

कस्बे में पुलिस फोर्स तैनात
इस दौरान चौराहे पर कुछ पुलिस कर्मी मौजूद थे, लेकिन वे मूकदर्शक बने रहे। बवाल बढ़ता देख दोनों समुदायों के लोग एकत्र होने लगे। इसी बीच सूचना पाकर सीओ मितौली शमशेर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ कस्बे में पैदल गश्त की। इसके बाद फिलहाल मामला शांत हो गया है। हालांकि तनाव को देखते हुए कस्बे में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

सीओ मितौली शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि एक फल विक्रेता और युवक में किसी बात को लेकर विवाद हुआ है। मारपीट में अभी तक एक युवक के घायल होने की जानकारी मिली है। पुलिस मौजूद थी, इसकी भी जानकारी की जाएगी। लापरवाही हुई है तो कार्रवाई होगी। अभी तक किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here