मुजफ्फरनगर में नई मंडी स्थित लेडीज क्लब में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाज और देश हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, लेडीज क्लब ने महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए “हमसे कहो” हेल्पलाइन नंबर 9639900606 लॉन्च किया, जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया।
इस हेल्पलाइन की जानकारी देते हुए खुशी हर पल संस्था की संचालिका ममता अग्रवाल ने बताया कि यह नंबर महिलाओं की मानसिक समस्याओं के समाधान के लिए शुरू किया गया है। उन्होंने कहा, महिलाओं को अकसर अपनी परेशानियों को किसी से साझा करने में हिचकिचाहट होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने ‘हमसे कहो’ हेल्पलाइन लॉन्च की है, जहां महिलाएं किसी भी समय कॉल कर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सहायता ले सकती हैं।
यह हेल्पलाइन खुशी हर पल, आर्ट ऑफ लिविंग और अबाउट लाइफ फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से शुरू की गई है। इसके तहत काउंसलर्स, थेरेपिस्ट और साइकैटरिस्ट की एक टीम बनाई गई है, जो महिलाओं की मानसिक परेशानियों को सुनकर उन्हें उचित परामर्श और सहायता प्रदान करेगी। सबसे खास बात यह है कि महिलाओं को मदद के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि सहायता स्वयं उनके पास पहुंचेगी।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दी बधाई
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अकसर मानसिक उत्पीड़न और तनाव का सामना करना पड़ता है। इस हेल्पलाइन से उन्हें अपनी परेशानियां साझा करने और समाधान पाने का एक नया माध्यम मिलेगा। मैं इस पहल के लिए लेडीज क्लब और इससे जुड़ी सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देता हूं।
मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग
इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर ‘लक्ष्मी नगर’ करने की हिमायत की। उन्होंने बताया कि वर्ष 1983 में विश्व हिंदू परिषद के एक सम्मेलन में इस नाम परिवर्तन की नींव रखी गई थी, जिसे अब आगे बढ़ाने की जरूरत है।
रमजान और होली पर मंत्री का बयान
इस साल होली का त्योहार रमजान के जुम्मे के दिन पड़ रहा है। इस संदर्भ में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सभी को रमजान और होली की शुभकामनाएं। यह अच्छा है कि सभी लोग मिल-जुलकर अपने-अपने त्योहार शांति और सौहार्द से मनाएं।
यदि कोई अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा, तो प्रशासन उससे सख्ती से निपटेगा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लेडीज क्लब द्वारा “हमसे कहो” हेल्पलाइन की शुरुआत एक महत्वपूर्ण कदम है, जो महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने में सहायक होगा।