दो दोस्तों ने किशोर को रस्सी से बांधकर किया कुकर्म, फिर दी रूह कंपाने वाली मौत

कानपुर के अरौल थानाक्षेत्र के एक गांव में प्रापर्टी डीलर के 13 वर्षीय बेटे की कुकर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस को दूसरे फरार आरोपी की लोकेशन बरेली के पास मिली है। वह पकड़े जाने के डर से हर घंटे अपनी लोकेशन बदल रहा है। पुलिस की तीन टीमें उसकी तलाश में लगी हैं।

बता दें, अरौल थानाक्षेत्र के एक प्रॉपर्टी डीलर का 13 वर्षीय बेटा बुधवार शाम को घर से जिम के लिए निकला, लेकिन उसका शव लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के किनारे बने एक गड्ढे में मिला था। जांच में पता चला कि आरोपी नजर अली उर्फ हुसैनी और प्रधान का भांजा अजहर अली उर्फ अज्जू किशोर को एक महिला मित्र से संबंध बनाने के बहाने बुलाकर ले गया था।

किशोर को रस्सी से बांधकर किया कुकर्म
किशोर को सुनसान जगह ले जाकर दोनों ने उसको रस्सी से बांध दिया और कुकर्म किया। किशोर ने विरोध करते हुए घर जाकर दोनों की करतूत बताने की बात कही तो दोनों ने रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी।

Kanpur Murder Case Absconding Ajju location found in Bareilly location changing every hour

फिर सिर पर रॉड व पेंचकस से कई वार किए। ईंट से चेहरे पर वार किया और शव को कुएं में फेंककर भाग गए थे। एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी के मुताबिक सर्विलांस टीम लगातार अज्जू की लोकेशन ले रही है। जल्द वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Kanpur Murder Case Absconding Ajju location found in Bareilly location changing every hour

यह था पूरा मामला
कुकर्म के बाद दोस्तों ने प्रापर्टी डीलर के बेटे को मार डाला, चोट के 90 निशान मिले 

कानपुर के अरौल थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवक 13 साल के दोस्त को बहला फुसलाकर गांव के खंडहर में ले गए। वहां बंधक बनाकर कुकर्म किया। दरिंदों ने विरोध करने पर किशोर का रस्सी से गला कस दिया। इसके बाद उसके सिर पर सरिये से वार कर खोपड़ी खोल डाली। पूरा शरीर पेचकस से गोदकर मार डाला। उसके शरीर पर चोट के 90 निशान मिले हैं। 

Kanpur Murder Case Absconding Ajju location found in Bareilly location changing every hour

पोस्टमार्टम में इसका खुलासा हुआ। दरिंदों ने हाथ पैर तोड़ने के साथ गुप्तांग को भी चोट पहुंचाई। हत्या के बाद शव को हाईवे के पास 40 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया। पुलिस से बचने के लिए घटना को अपहरण का रूप देने की साजिश रची। इसके तहत किशोर के मोबाइल से उसके पिता को 10 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज भेजा। पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला खुल गया। सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से घटना को अंजाम देने वाले किशोर के दोस्त और इसी गांव के निवासी अजहर उर्फ अज्जू और नजर अली उर्फ हुसैनी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

Kanpur Murder Case Absconding Ajju location found in Bareilly location changing every hour

जिम जाने की बात कहकर निकला था 
अरौल निवासी प्रापर्टी डीलर के 11 बच्चों में सबसे छोटा 13 वर्षीय बेटा बुधवार शाम सात बजे जिम जाने के लिए घर से निकला था। देर रात तक घर न आने पर कॉल की गई तो उसका मोबाइल बंद मिला। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। गुरुवार सुबह 6:29 बजे पिता के पास किशोर के मोबाइल से फिरौती का मैसेज आया। पिता ने पुलिस से शिकायत की। घरवालों के संदेह जताने पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। 

Kanpur Murder Case Absconding Ajju location found in Bareilly location changing every hour

साजिश : कॉल गर्ल को बुलाया है.. यह कहकर ले गए थे आरोपी
एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि अज्जू और हुसैनी ने किशोर को बताया कि उन्होंने एक कॉल गर्ल को बुलाया है। यह सुनकर वह इनके साथ हो लिया। दोनों के पास रस्सी थी। किशोर ने इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि युवती को बांधकर फिल्मी स्टाइल में संबंध बनाएंगे। लेकिन, खंडहर पहुंचते ही दोनों ने किशोर के ही हाथ-पैर बांध दिए और कुकर्म किया। फिर रस्सी से उसका गला कस दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here