पीएम मोदी से मिले सीएम योगी: यूपी भाजपा अध्यक्ष और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में एक अहम मुलाकात हुई है। बताया जा रहा है दोनों नेताओं ने एक घंटे की बातचीत में कई मुद्दों पर मंथन किया है। इस समय यूपी की राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चा मंत्रिमंडल विस्तार और यूपी के अगले प्रदेश अध्यक्ष की चल रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच में इन दोनों ही मुद्दों पर गहन चर्चा हुई है।

सूत्रों के मुताबिक खबर है कि महाकुंभ की सफलता को लेकर भी पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ को सराहा है। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी की यह मुलाकात इसलिए मायने रखती है क्योंकि शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। उस मुलाकात के दौरान भी मंत्रिमंडल विस्तार और अगले प्रदेश अध्यक्ष को लेकर काफी मंथन हुआ था।

यूपी चुनाव को लेकर क्या मंथन?

अब अभी तक किसी का नाम तो सामने नहीं आया है, लेकिन रेस में कई चल रहे हैं। माना जा रहा है कि यूपी के अगले विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ अपनी नई टीम बनाना चाहते हैं। इस नई टीम के तहत कुछ नेताओं को अगर संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है तो कुछ नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। इसके ऊपर खबर तो यह भी है कि सीएम योगी इस समय कई मंत्रियों के काम से संतुष्ट नहीं चल रहे हैं, ऐसे में पूरी संभावना है कि कई के मंत्रालय बदले जा सकते हैं और कुछ की तो छुट्टी तक की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here