सीतापुर में पत्रकार की हत्या: नैमिषारण्य के बरगदिया घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी का रविवार को नैमिषारण्य के बरगदिया घाट पुल पर अंतिम संस्कार हुआ। उनके पिता ने मुखाग्नि दी। इस दौरान एडीएम नीतीश सिंह, विधायक शशांक त्रिवेदी व अन्य मौजूद रहे। बता दें कि राघवेंद्र बाजपेयी की शनिवार दोपहर करीब सवा तीन बजे बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद एम्बुलेंस से राघवेंद्र बाजपेयी को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहाँ चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन की तैयारी की। इन दौरान भारी पुलिस बल पहुंच गया। वहीं, विधायक व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों से लिखित मांगपत्र लिया। इसके साथ राघवेंद्र की पत्नी ने पुलिस को एक तहरीर भी दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यवाही व मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिये माने। शव को नैमिषारण्य के बरगदिया घाट लाया गया।यहीं अंतिम संस्कार हुआ। 

पुलिस से भी हुई झड़प
राघवेंद्र के परिजनों की पुलिस से भी झड़प हुई। इस दौरान एक व्यक्ति का शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने गला पकड़ा तो वहीं एक अन्य व्यक्ति ने उनका गिरेबान पकड़ लिया। हालाँकि बाद में परिजन शांत हुए।  

पल्लवी पटेल बोलीं- यूपी में जंगलराज
अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल ने राघवेंद्र के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है। परिवार को आर्थिक मुआवजा दिया जाए। दोषियों पर कार्यवाही हो। परिवार को न्याय नहीं मिला तो सड़क पर आंदोलन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here