मेरठ : सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंच गए हैं. सरधना के सलावा गांव में बन रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का करीब 40 मिनट मौका मुआयना किया. उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहे.
निरीक्षण के बाद सीएम योगी हेलीकॉप्टर से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस पहुंचे. यहां मेरठ और सहारनपुर मंडल के 1261 युवाओं को 48 करोड़ रुपये का ऋण बांटा.
2 लाख से अधिक युवाओं ने किया आवेदन: सीएम ने कहा, क्रेडिट कार्ड योजना में युवाओं ने रुचि दिखाई है उसके लिए धन्यवाद. हमने ये स्कीम 2024 में शुरू की थी. अबतक 2 लाख 67 हजार युवाओं ने आवेदन किया है. एक लाख से अधिक आवेदन बैंकों को भेजा जा चुका है. इसमें बैंकों ने 25 हजार से अधिक आवेदन को स्वीकृति दे दी है.
दिल्ली के लोग मेरठ में बसने की प्लानिंग में: सीएम योगी ने कहा, देश की पहली रैपिड रेल मेरठ और दिल्ली के बीच चल रही है. दिल्ली के लोग मेरठ में बसने की सोच रहे हैं. अक्टूबर-नवंबर 2025 में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को बना देंगे.
15 लाख करोड़ से अधिक के निवेश आए: सीएम योगी ने कहा, प्रदेश में पिछले 8 सालों में डबल इंजन की सरकार द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम है कि सुरक्षा की बेहतर स्थिति, कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति के कारण आज प्रदेश में चारों ओर से निवेश आ रहा है. 15 लाख करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव को अब तक हम धरातल पर उतार चुके हैं.
बता दें कि 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की नींव रखी थी. युवाओं को चेक बांटने के बाद सीएम अफसरों के साथ जिले के विकास की परियोजनाओं को लेकर बैठक भी करेंगे.